लखीसराय.
टाउन पुलिस ने पचोता गांव से एक युवती का शव बरामद किया गया है. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी है कि एक युवती का शव गांव की एक सड़क किनारे पड़ा हुआ है, जिसे देखकर लोगों द्वारा कई तरह की चर्चाएं फैली हुई है. युवती के शव को लेकर विभिन्न तरह की चर्चाएं हैं. ग्रामीणों का कहना है कि युवती की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है. युवती के शरीर पर सलवार समीज है, युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है