24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत सरकार भवन निर्माण में अनियमितता देख भड़के ग्रामीणों ने कार्य को रोका

प्रखंड स्थित नव निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को ग्रामीणों द्वारा अवरुद्ध कर दिया

हलसी.

जिले के हलसी प्रखंड स्थित नव निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को ग्रामीणों द्वारा अवरुद्ध कर दिया. दरअसल हलसी पंचायत के लिए लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा, परंतु संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ के पूर्व कोई प्रस्तावित बोर्ड नहीं लगाया गया. इस दौरान सोमवार की सुबह भवन के फाउंडेशन का कार्य चल रहा था, जहां कुछ ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों को उतनी तो जानकारी नहीं है कि कितना छड़ लगाना है, परंतु इतने बड़े भवन को कई बार बनते देखा है. जिसको देखते हुए इस पंचायत भवन के निर्माण कार्य में छड़ नहीं लगाया जा रहा और न ही फाउंडेशन बीम दिया जा रहा. जबकि छह छड़ों वाला फाउंडेशन बीम बनाया जाना चाहिए, लेकिन चार छड़ देकर बनाया जा रहा, जिससे लगता है महज खानापूर्ति सिर्फ किया जा रहा था. जिसके कारण ग्रामीणों ने कार्य को अवरुद्ध कर दिया. वहीं पंचायत सरकार भवन का कार्य अवरूद्ध होने का सूचना मिलने के बाद ही योजना विभाग के एसडीओ साकेत कुमार स्थल पर पहुंचे जहां फाउंडेशन में कम छड़ लगाया गया था, जिसे सही करने को कहा. वहीं संवेदक पर कार्रवाई करने को लेकर पूछा गया तो बिफर गये. जब बार बार उनसे पूछा गया कि संवेदक पर क्या कार्रवाई की जायेगी तो उन्होंने चुप्पी साध लिया और कार्रवाई की बात पर कोई जवाब देना उचित नहीं समझे. जबकि अगर ग्रामीणों द्वारा कार्य को अवरूद्ध नहीं किया गया होता तो संवेदक द्वारा ढलाई का कार्य आज समाप्त कर दिया जाता. जब बार बार पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सभी को सही किया जायेगा. जिसके बाद ढलाई कार्य किया जायेगा, लेकिन संवेदक पर कार्रवाई की बात पर चुप्पी साधे रहे. इसके अलावा योजना से संबंधित बोर्ड भी कार्यस्थल पर नहीं लगाया गया था. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर सही ढंग से कार्य नहीं हुआ और प्रस्तावित बोर्ड नहीं लगाया गया तो आगे भी कार्य को अवरूद्ध किया जायेगा, लेकिन संवेदक के द्वारा लगातार मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel