चानन. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन सभागार में शुक्रवार को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बीडीओ प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ ने कहा कि आप लोगों की सहयोग से अब तक चानन प्रखंड में 95 प्रतिशत फॉर्म को अपलोड किया गया, शेष बचे फॉर्म को जमा करने के लिए आगे की प्रक्रिया चल रही है. इस कार्य को लेकर डीएम द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं. कार्य को लेकर सभी राजनीतिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों की सहयोग से युद्धस्तर पर किया जा रहा है, जो लोग गांव से बाहर रहने वाले हैं वह व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से एवं व्हाट्सएप के माध्यम से 26 अगस्त तक फॉर्म को जमा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है