24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के चार प्रखंड क्षेत्र के 35 पैक्स के लिए 130 बूथों पर वोटिंग आज

जिला प्रशासन ने की है सुरक्षा की पुख्ता तैयारी

लखीसराय. जिले के चार प्रखंड क्षेत्र के 35 पैक्सों के 130 मतदान केंद्र पर शुक्रवार को वोटिंग होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है. डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार ने इसके लिए संयुक्त आदेश जारी किया है. सबसे अधिक हलसी प्रखंड क्षेत्र के सभी 10 पंचायतों में पैक्स चुनाव कराया जा रहा है. इसके लिए निर्धारित 38 मतदान केंद्र को पांच सेक्टर में विभक्त किया गया है. जबकि सदर प्रखंड में नौ पैक्स के 35 बूथ की सुरक्षा को लेकर नौ सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. इसी तरह बड़हिया एवं रामगढ़ चौक में आठ-आठ पैक्स में चुनाव हो रहा है. कतिपय कारणों से बड़हिया के खुटहा पूर्वी और लखीसराय के बालगुदर में पैक्स चुनाव नहीं कराया जा रहा है. बड़हिया के 24 बूथ को पांच सेक्टर में विभक्त किया गया है. रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में 33 बूथ पर सुरक्षा को लेकर चार सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी के साथ की गयी है. सदर प्रखंड क्षेत्र में चुनाव को लेकर डीसीएलआर सीतू शर्मा और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशांक कुमार को क्रमशः इंस्पेक्टर अशोक कुमार और कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के साथ सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व दिया गया है. इसी तरह बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्या एवं डीआरडीए डायरेक्टर नीरज कुमार को क्रमशः इंस्पेक्टर मुकेश कुमार एवं मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के साथ, रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के लिए पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजेश त्रिवेदी एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद को क्रमशः इंस्पेक्टर भगवान राम एवं इंस्पेक्टर सुनील कुमार साहनी के साथ तो हलसी प्रखंड क्षेत्र में अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मोहम्मद खिलाफत अंसारी, राज्य कर आयुक्त मनोज कुमार एवं वरीय उपसमाहर्ता राहुल कुमार के साथ चानन थाना अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद, पीरीबाजार थानाध्यक्ष नीरज कुमार एवं लखीसराय इंस्पेक्टर राजेश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम बना है, जहां के नंबर 06346 -232952 पर किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत की जा सकती है. सुबह सात से साढ़े चार बजे शाम तक वोटिंग होनी है. इसको लेकर सुबह छह बजे तक तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया है. वाहन चेकिंग आदि को लेकर पूर्व से ही दिशा निर्देशित दिया जा चुका है.

कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

सदर प्रखंड क्षेत्र के साबिकपुर पंचायत में को-ऑपरेटिव अध्यक्ष मिंटू देवी की पुत्री डॉ निशा कुमारी तो महिसोना पैक्स में जिला परिषद सदस्य की मां और हलसी पैक्स से जिला परिषद अध्यक्ष अंशु देवी के पति की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. जबकि साढ़माफ, मोहद्दीनगर, धीरा, भंवरिया, औरे, नंदनामा का पैक्स चुनाव भी चर्चा में है.

हलसी प्रखंड में

कुल 25148 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

हलसी. प्रखंड के दस पंचायतों में पैक्स चुनाव का मतदान शुक्रवार को होगा. प्रशासनिक स्तर से इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में हलसी बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अर्पित आनंद ने बताया कि हलसी प्रखंड कुल 10 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद एवं विभिन्न कोटी के प्रबंधकारिणी सदस्य पद पर चुनाव कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट मोड में हैं और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बलों की तैनाती है. प्रखंड कार्यालय परिषद में ही वज्रगृह बनाया गया है. जहां मतदान के उपरांत सभी मतपेटी को रखा जायेगा. मतदान के उपरांत शनिवार को मतगणना का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. मतगणना के लिए 5 टेबल बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि हलसी प्रखंड में कुल मतदाता की संख्या 25148 है. इसमें हलसी पंचायत में 2773, प्रतापपुर पंचायत में 3332, कैंदी पंचायत में 2468, साढ़माफ पंचायत में 2027, गेरुआ पुरसंडा पंचायत में 2798, धीरा पंचायत में 2413, मोहद्दीनगर पंचायत में 2091, बल्लोपुर पंचायत में 1988, भानपुरा पंचायत में 3212, एवं सिरखिंडी पंचायत में कुल 2046 मतदाता हैं. प्रखंड में कुल 38 बूथ पर मतदान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel