सूर्यगढ़ा.
लखीसराय जिला में आकांक्षी प्रखंड के तौर पर चयनित सूर्यगढ़ा नीति आयोग द्वारा वर्ष 2024 में जुलाई ,अगस्त व सितंबर माह में संपूर्णता अभियान का आयोजन हुआ था. इसे लेकर 28 जुलाई से सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया. इसके समापन सत्र में शनिवार की अपराह्न सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रह्लाद यादव के अलावा डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार सहित जिला के कई वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम में डीएम के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारी नव प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी 75 फ्रंटलाइन कर्मी एवं 11 डाटा इंट्री ऑपरेटर को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. नीति आयोग द्वारा डीएम को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में बेहतर योगदान के लिए मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारा डीएम मिथिलेश मिश्र को नीति आयोग द्वारा भेजे गए सिल्वर मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया. बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप को भी सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया. संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इसके बाद चादर एवं पौधा भेंट कर अतिथि का अभिवादन किया.ये लोग हुए सम्मानित
कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार, डीएओ कुंदन कुमार, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, बीपीआरओ रचित कुमार अग्रवाल, सीडीपीओ रीना कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ वाईके दिवाकर, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, बीपीएम जीविका नवीन कुमार, नीति आयोग से जुड़ी आकांक्षी प्रखंड फेलो तमन्ना सामल, फ्रंटलाइन वर्कर में महिला सर्जन चिकित्सक डॉ सीमा भारती, एवं कजरा एपीएचसी में पदस्थापित डॉ हंस कुमार पाठक आदि शामिल है. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक चल रहे संपूर्णता अभियान में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, भूमि जांच आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि जिन 6 इंडिकेटरों पर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में कार्य किया जा रहा था, उनमें पांच इंडिकेटर पर कार्य पूर्ण कर लिया गया. उन्होंने तमाम लोगों को इसके लिए बधाई दी और कहां की आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयन होना कोई गर्व की बात नहीं है. हमें विकास की नयी परिभाषा लिखकर इससे बाहर निकलना होगा. डीएम ने कहा कि ब्लड प्रेशर एवं शुगर के मरीजों की स्क्रीनिंग में लखीसराय जिला बिहार में पहले स्थान पर रहा. इसके लिए जिले भर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी बधाई के पात्र हैं. मौके पर एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार, डीएओ कुंदन कुमार सहित अन्य ने अपनी बातें रखी.
————–डीएम को सिल्वर मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
सूर्यगढ़ा . नीति आयोग द्वारा लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड में आकाशी प्रखंड कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए डीएम मिथिलेश मिश्र को सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भेजकर सम्मानित किया गया है. शनिवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह के दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रह्लाद यादव द्वारा डीएम मिथिलेश मिश्र को नीति आयोग द्वारा भेजे गये सिल्वर मेडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है