24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने वाले स्वास्थ्य कर्मी सम्मानित

भव्या एप के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध वाले डीएस डॉ राकेश कुमार एवं डेंटिस्ट डॉ आरके उपाध्याय सहित 15 स्वास्थ्य कर्मी को सम्मानित किया गया

लखीसराय. जिले के सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीज को भव्या एप के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध वाले डीएस डॉ राकेश कुमार एवं डेंटिस्ट डॉ आरके उपाध्याय सहित 15 स्वास्थ्य कर्मी को सम्मानित किया गया. सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा के अध्यक्षता में परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित सभी 15 स्वास्थ्य कर्मी को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया. सीएस ने बताया कि राज्य सरकार व राज्य स्वास्थ्य समिति ने मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भव्या ऐप के माध्यम से राज्य के अन्य जिलों के साथ स्थानीय जिला में ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाया है. जिससे मरीज को इलाज के साथ इलाज से संबंधित अपना रिकॉर्ड बिना कागज के सुरक्षित रखने में सहूलियत होती है. विभाग को भी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी की कार्य क्षमता का आकलन करने में सहूलियत होती है. उन्होंने बताया कि एक जनवरी से 30 जून तक छह के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर स्वास्थ्य कर्मी का चयन किया गया. जिसमें अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी सहित भव्या डाटा एंट्री आपरेटर व जिला समन्वयक भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाले में सदर अस्पताल के डीएस डॉ राकेश कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आरके उपाध्याय, रेहुआ स्वास्थ्य केंद्र की श्वेता कुमारी, वलीपुर के आशीष मालाव, बिल्लो के रविशंकर, हलसी की मोनिका पटेल, रसलपुर की आरती कुमारी, मननपुर की निधि गुप्ता, सरमा की दीपिका कुमारी, भव्या जिला कोऑर्डिनेटर चंदन कुमार, रौशन कुमार, उचित कुमार, भारती कुमारी, अर्चना कुमारी एवं आशा कुमारी शामिल है. सभी को स्थिति पत्र देकर सम्मानित किया गया.्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel