लखीसराय.
शहर के विद्यापीठ चौक रेहुआ रोड स्थित डायट कॉलेज परिसर से शुक्रवार को सभी चुनाव कर्मियों को चुनाव सामग्री दिया गया व शाम तक मतदान केंद्र पर योगदान देने की बात कही. सूर्यगढ़ा, बड़हिया व लखीसराय के छह मतदान केंद्र पर मतदान किया जाना है. सभी मतदान केंद्र पर चुनाव सामग्री लेकर शुक्रवार की शाम तक अपने-अपने मतदान केंद्र पर योगदान दे सकें. जिससे कि शनिवार को अहले सुबह से मॉक मतदान शुरू किया जाय एवं 7:00 बजे सुबह से मतदान शुरू कर दिया जाय.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है