24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शतरंज का विजेता बना याशु

रामकृष्ण आवासीय विद्यालय परिसर में जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित 11वां परमानंद सिंह मेमोरियल अंडर-15 शतरंज टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया

लखीसराय.

रामकृष्ण आवासीय विद्यालय परिसर में जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित 11वां परमानंद सिंह मेमोरियल अंडर-15 शतरंज टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में नालंदा के याशु यशस्वी ने छह चक्रों के खेल में अपराजित रहते हुए 5.5 अंक प्राप्त कर विजेता का खिताब अपने नाम किया. अंतिम चक्र का खेल काफी गहमा गहमी भरा रहा. पहले बोर्ड पे सफेद मोहरों के साथ ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई के कृष कुमार व काले मोहरों से याशु यशस्वी जिसमें काफी उठापटक के साथ याशु यशस्वी बाजी जीत कर 5.5 अंक से विजेता बने. दूसरे बोर्ड लखीसराय के वैभव आनंद सफेद व काले मोहरों से ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के रजनीश राज जिसमें रजनीश राज बाजी जीत कर 5 अंक से उप विजेता बने. जबकि तीसरे बोर्ड पे सफेद मोहरों से आयुष राज काले मोहरों हर्ष भारती जिसमें हर्ष भारती बाजी जीत कर 5 अंक से तीसरे स्थान पर 4.5 अंक के साथ लखीसराय के वैभव आनंद चौथे स्थान और लखीसराय के सबसे छोटे शतरंज खिलाड़ी कृष्णा पांचवें स्थान प्राप्त किया. इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ लखीसराय शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, कोषाध्यक्ष शिव प्रिय भारद्वाज, निर्णायक हिमांशु कुमार व प्राचार्अय मृत कुमार की अध्यक्षता में किया गया. जबकि इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित आवासीय राम कृष्ण विद्यालय के संस्थापक व प्राचार्य डॉ रामबाबू सिंह उपस्थित थे. प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें ट्रॉफी, मेडल एवं अन्य उपहार विजेता उपविजेताओं को और सांत्वना पुरस्कार सभी खिलाड़ियों को प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel