सूर्यगढ़ा.
मेदनीचौकी थाने की पुलिस ने बुधवार की रात्रि हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की मेदनीचौकी थाना अंतर्गत मदरसा के पास अवैध हथियार लेकर दो युवक आपास में हाथापाई कर रहा है. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते घटनास्थल पर पहुंचकर हाथापाई कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया व उसकी जांच करने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक मेदनीचौकी बाजार निवासी सहदेव दास के पुत्र अभिराज कुमार उर्फ भीमा है. गिरफ्तार युवक पर मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना में भी प्राथमिकी दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है