22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC अभ्यर्थियों पर हुआ लाठीचार्ज तो भड़का लालू परिवार, रोहिणी बोली- हर जुल्म का जवाब मिलेगा

BPSC: बीपीएससी कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बुधवार ने लाठीचार्ज कर दिया. अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद लालू परिवार ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है.

राजधानी पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे  बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बुधवार ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस कर्मियों नें छात्रों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा. अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली हुई है तो पूरी परीक्षा को रद्द करके फिर से परीक्षा आयोजित किया जाए. जिससे सभी को बराबरी का मौका मिल सके. छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. अभ्यर्थियों के मुद्दे पर लालू परिवार ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है.

2024 12 11T145547.678 6
लालू यादव

छात्रों पर लाठीचार्ज करना गलत बात: लालू यादव

गुरुवार को  पत्रकारों से बात करते हुए सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज नहीं करना चाहिए. गलत बात है. सरकार गलत कर रही है. उसे अभ्यर्थियों की मांग पर विचार करना ही होगा.  

तेजस्वी
तेजस्वी

छात्रों पर जुल्म भ्रष्टाचार को छुपाने की: तेजस्वी

इस पूरे मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा कि 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में कदाचार के उजागर होने पर पटना स्थित बापू परीक्षा केंद्र में आयोजित परीक्षा को रद्द कर सिर्फ उस केंद्र की पुनर्परीक्षा आयोजित कराना, सरकारी नियुक्ति प्रक्रियाओं में व्याप्त संस्थागत भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश भर है.हमारी मांग है कि बीपीएससी पीटी पुनर्परीक्षा एक दिन, एक शिफ्ट, एक पेपर एवं एक पैटर्न में बिना पेपर लीक के संपन्न कराई जाए. उम्मीद है कि अभ्यर्थियों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा. 

2024 12 26T171130.565
रोहिणी आचार्या

हर जुल्म का जवाब मिलेगा

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के सामने सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मिडिया पर लिखा कि खुद पिकनिक यात्रा पर निकले फासीवादियों के पहरुआ पलटू कुमार मजे लूट रहे हैं और जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को लाठी डंडे से पिटवा रहे हैं. शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने की इच्छा रखने वालों पर लाठी चलवाना इस अहंकारी सरकार का चरित्र बन गया है. लाठी चार्ज का वीडियो और खबर के साथ रोहिणी आचार्या ने आगे लिखा है कि भ्रष्टाचार, अत्याचार, दमन और उत्पीड़न के हिमायतियों इंतजार करो, हर जुल्म का जवाब जल्द मिलेगा. बिहार हमेशा से अन्याय के खिलाफ प्रतिकार का सूत्रधार रहा है. 

इसे भी पढ़ें: BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग पर डटे अभ्यर्थी, ‘अफवाह’ और ‘जायज’ के बीच फंसा छात्रों का भविष्य

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel