24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Caste Census: ‘संघियों को हमारे एजेंडा पर नचाते रहेंगे’, मोदी सरकार के जाति जनगणना के फैसले पर बोले लालू यादव 

Caste Census: केंद्र सरकार के जाति जनगणना के फैसले पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव कटक्ष किया. उन्होंने कहा कि इन संघियों को हमारे एजेंडा पर नचाते रहेंगे. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में जाति जनगणना की लड़ाई लालू यादव ने लड़ी है.

Caste Census: केंद्र सरकार के जाति जनगणना के फैसले पर जनता दल (राजद) की प्रतिक्रिया आई है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना की मांग करने पर हमें जातिवादी कहने वालों को करारा जवाब मिला. अभी बहुत कुछ बाकी है. इन संघियों को हमारे एजेंडा पर नचाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्षता रहते दिल्ली में हमारी संयुक्त मोर्चा की सरकार ने 1996-97 में कैबिनेट से 2001 की जनगणना में जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया था. हालांकि बाद में एनडीए की वाजपेयी सरकार ने इस पर अमल नहीं किया.

लालू यादव द्वारा किया गया पोस्ट
लालू यादव द्वारा किया गया पोस्ट

देश में पहली बार जातिगत सर्वे हमारी सरकार में हुआ: लालू यादव

इसके बाद फिर 2011 की जनगणना में हमने जातिगत गणना के लिए संसद में जोरदार मांग उठाई. स्व॰ मुलायम सिंह जी, स्व॰ शरद यादव जी ने इस मांग को लेकर कई दिन संसद ठप्प किया. बाद में प्रधानमंत्री स्व॰ मनमोहन सिंह जी के सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कराने के आश्वासन के बाद ही संसद चलने दिया. देश में पहली बार जातिगत सर्वे भी हमारी 17 महीने की महागठबंधन सरकार में बिहार में ही हुआ. हम समाजवादी जैसे आरक्षण, जातिगणना, समानता, बंधुत्व, धर्मनिरपेक्षता इत्यादि 30 साल पहले सोचते हैं उसे दूसरे लोग दशकों बाद फॉलो करते हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1917560493847334968

जाति जनगणना की असली लड़ाई लालू जी ने लड़ी: तेजस्वी

वहीं, केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि परिसीमन से पहले जनगणना हो जाएगी. यह उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो हम पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते थे. जब तक हमें वैज्ञानिक डेटा नहीं मिलेगा, हम पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में नहीं ला पाएंगे. स्वाभाविक है कि बीजेपी के लोग इसका श्रेय लेंगे. लेकिन मोदी जी ने इसे कई बार नकार दिया था. जाति जनगणना की असली लड़ाई लालू जी ने लड़ी थी.”

इसे भी पढ़ें: Caste Census: मोदी सरकार के जाति जनगणना कराने का JDU ने किया समर्थन, कहा- 1951 में कांग्रेस ने इसे कराया था बंद

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel