22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Land Survey News: बहुत बड़ी टेंशन हुई दूर! भूमि सर्वेक्षण में यह तरकीब दिलाएगी जमीन मालिकों को बड़ी राहत

Land Survey News: भूमि सर्वेक्षण में अब जमीन मालिकों को काफी राहत मिलने वाली है. विभाग ने एक किताब जारी किया है, जिसकी मदद से आम रैयतों को काफी सुविधा होने वाली है. आइए, जानते हैं आखिर कौन सी वह किताब है और कैसे लोगों को फायदा होने वाला है?

Land Survey News: बिहार में जमीन सर्वे का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है. भूमि सर्वेक्षण प्रक्रिया के दौरान जमीन मालिकों को कई तरह के कागजात जमा करने पड़ रहे हैं. इसमें उनके पास कई ऐसे डॉक्यूमेंट हैं जो कैथी भाषा में लिखे हुए हैं, जिसे समझना आसान नहीं है. समस्या यहां आ रही है कि कैथी भाषा को पढ़ने और समझने वाले की संख्या बिहार में काफी कम है. इस वजह से जमीन मालिकों की समस्या और बढ़ जाती है. लेकिन, अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इस समस्या के लिए समाधान निकाला है. अब जमीन मालिकों को अधिक परेशानी नहीं होने वाली है. जमीन मालिकों को बड़ी राहत दी गई है.

किताब की मदद से समझ सकेंगे कैथी भाषा

दरअसल, बिहार सरकार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल और उनके विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने इससे संबंधित एक किताब जारी किया है, जिसमें कैथी भाषा को हिंदी में ट्रांसलेट किया गया है. इस किताब की मदद से जो आम रैयत यानी जमीन के मालिक हैं वो आसानी से कैथी लिपि को समझ सकते हैं. साथ ही कैथी भाषा में लिखे अपने राजस्व दस्तावेजों को पढ़ सकते हैं. इसको लेकर जानकारी देते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि इस कार्य के लिए बीएचयू के शिक्षकों की मदद ली गई थी.

ALSO READ: Bihar: महिलाएं खत्म करा सकती हैं शराबबंदी! CM के संवाद यात्रा से पहले अटकलों का बाजार गर्म

कर्मचारियों को दी जा रही ट्रेनिंग 

मंत्री दिलीप जायसवाल ने आगे बताया कि जमीन सर्वे में लगे बंदोबस्त कार्यालयों में पदस्थापित विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है. वहीं डिपार्टमेंट की तरफ से बिहार के अन्य सभी जिलों में भी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. दिलीप जायसवाल ने कहा कि उनके विभाग की तरफ से जो यह कदम उठाया गया है, इससे उन सभी जमीन मालिकों को लाभ होगा जिनके पास कागजात कैथी लिपि में हैं. दरअसल इन्हीं कागजातों के आधार पर उनकी जमीन के स्वामित्व का फैसला होना है.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel