24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अपनी सीमा में रहकर बयान दें नेता’, बिहार BJP अध्यक्ष की NDA नेताओं को नसीहत

Bihar Politics: एनडीए में कई नेता ऐसे हैं जो अपनी पार्टी की सीमाओं से अलग हटकर बयान देते हैं, जिसके बाद उस पर पार्टी के नेताओं को सफाई देना मुश्किल हो जाता है.

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को एनडीए नेताओं को सीमा में रहकर बयान देने के लिए कहा है. भागलपुर में पत्रकारों से बात करते हुए जायसवाल ने कहा कि मैं सूबे के सभी नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते अपनी सीमा में रहकर बयान देने को कह चुका हूं. सभी नेताओं को अपनी सीमा में रहकर ही बात करनी चाहिए, जिसका जो क्षेत्राधिकार है, उतना ही उसको बोलना है.

पार्टी नेताओं को सफाई देना हो जाता है मुश्किल

पत्रकारों से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि नेताओं और भाजपा कोटे के मंत्रियों से अनुरोध भी किया है कि वह अपनी सीमा में रहकर ही बयान दें. एनडीए में कई नेता ऐसे हैं जो अपनी पार्टी की सीमाओं से अलग हटकर बयान देते हैं, जिसके बाद उस पर पार्टी के नेताओं को सफाई देना मुश्किल हो जाता है. 

अपने विभाग को काल कोठरी से निकाल कर ला रहा: जायसवाल

वहीं, उन्होंने दावा किया कि उनका विभाग पहले काल कोठरी में कैद था. अब मैं उसे काल कोठरी से बाहर लाने का प्रयास कर रहा हूं. जो पहले नेता थे और जिनके पास यह विभाग था, उन्होंने इस विभाग को सच्चे दिल से सुधारने का प्रयास नहीं किया. इस दौरान उनका इशारा राजद के नेता की ओर था. उन्होंने आगे कहा कि विभाग को कालकोठरी बनाने के लिए दो साल क्या एक दिन ही काफी है. इस विभाग को काल कोठरी से निकालने का मैं प्रयास कर रहा हूं. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: पछुआ हवा चलने से गिर रहा तापमान, सुबह कोहरे से ढका आसमान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel