24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में DIG की गाड़ी से हो रही थी शराब की सप्लाई, पुलिस ने CRPF के जवान को किया गिरफ्तार

Arrah News : आरा जिले में शराब तस्करी के लिए डीआइजी की कार का लोगो इस्तेमाल करने का मामला प्रकाश में आया है.

बिहार के आरा जिले में सोमवार को डीआइजी की कार में सीआरपीएफ की वर्दी पहन कर शराब की तस्करी कर रहे दो शराब तस्करों को कोईलवर पुलिस ने धर दबोचा है. इनमें से एक सीआरपीएफ का जवान है. यह उपलब्धि कोईलवर थाने को सोमवार की देर शाम मिली है.

खुफिया सूचना के आधार पर हुई कार्रावई

शराब तस्करों के पकड़े जाने की बाबत अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि सोमवार की शाम तीन बजे के करीब सूचना मिली कि पुलिस डीआइजी का लोगो लगी एक लग्जरी कार में दो लोग पुलिस की वर्दी में हैं. दोनों बनारस से पटना की ओर शराब लेकर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना पुलिस कप्तान को दी.

गाड़ी में से 180 लीटर शराब बरामद

सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देशानुसार एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. इसके बाद कोईलवर थाने की टीम ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कुल्हड़िया टोल के पास जाल बिछा दिया, तभी आरा की ओर से एक लग्जरी कार आती हुई दिखी. कार के ऊपर रेड-ब्लू कॉशन लाइट वाला फ्लेशर लगा हुआ था, जबकि आगे-पीछे डीआइजी का आसमानी प्लेट पर स्टार लगा लोगो था और उसमें दो लोग सीआरपीएफ की वर्दी में बैठे हुए थे.

टोल के पास पहुंचते ही उसे रुकने का इशारा किया गया और तलाशी लेने की कोशिश की गयी, जिस पर पहले तो कार में वर्दी में बैठे दो लोगों ने पुलिस को अपने आप को सीआरपीएफ का जवान बता गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन छापेमारी टीम ने उनकी एक न सुनी. इधर पकड़ी गयी कार को कोईलवर थाना लाया गया, जहां उसकी विधिवत तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान लग्जरी कार से 180 लीटर विभिन्न ब्रांडों की 180 लीटर शराब बरामद की गयी.

ये भी पढ़ें : Patna Metro : पटना में इस दिन दौड़ेगी बिहार की पहली मेट्रो, जानें किन जगहों पर रहने वाले लोगों को मिलेगा फायदा

तस्करी के लिए कर रहे थे लग्जरी कार का इस्तेमाल

सीआरपीएफ की दो कमांडो वर्दी, गाड़ी के ऊपर लगी एक फ्लेशर लाइट, गाड़ी के आगे-पीछे लगे डीआइजी के स्टार लगे लोगो, दो मोबाइल फोन, एक सीआरपीएफ का परिचय पत्र, 84 सौ रुपये के साथ एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया. इधर पकड़े गये दोनों शराब तस्करों से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उनमें से एक सीआरपीएफ का जवान निकला, जबकि दूसरा उसका चालक था. दोनों ने तस्करी के दौरान सीआरपीएफ की वर्दी पहन रखी थी. डीआइजी का स्टार वाला लोगो लगी कार का इस्तेमाल कर रहे थे.

CRPF का जवान निकला तस्कर

पकड़े गये दोनों युवक पटना जिले के निवासी हैं, जो बनारस से शराब की खेप लेकर पटना की ओर लौट रहे थे. पकड़े गये दोनों शराब तस्करों की पहचान पटना जिले के पितमा नौबतपुर निवासी इंदेश्वरनाथ शर्मा के पुत्र शेखू कुमार के रूप में की गयी है, जबकि एक अन्य नौबतपुर थाना क्षेत्र के ही तिसखोरा निवासी चंद्रदेव वर्मा उर्फ चंदू के पुत्र सतीश कुमार के रूप में की गयी. पकड़ा गया शेखू सीआरपीएफ का जवान है और फिलहाल 122 बटालियन दिल्ली में कार्यरत है. पुलिस ने बताया कि दोनों पेशेवर तस्कर हैं और अक्सर उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से शराब लाकर पटना में ऊंची कीमत पर सप्लाइ करते थे.

ये भी पढ़ें : Smart Meter के खिलाफ राजद ने खोला मोर्चा, RJD विधायक ने तोड़ा स्मार्ट मीटर

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel