23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में भूकंप का Live Video देख सहम जाएंगे, आधी रात कांपी धरती तो घरों से भागे लोग, डोलने लगे पंखे

Earthquake In Bihar: बिहार में शुक्रवार तड़के 2:37 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. पटना, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार समेत कई जिलों में कंपन महसूस हुआ.

Earthquake In Bihar: शुक्रवार तड़के बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पटना, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार समेत कई इलाकों में लोगों ने कंपन महसूस किया. भूकंप सुबह 2:37 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई. इस दौरान करीब 5-10 सेकंड तक धरती हिली, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए.

नेपाल में रहा भूकंप का केंद्र

भूकंप का एपिसेंटर नेपाल के लिस्टीकोट में रहा. नेपाल के साथ-साथ इसका प्रभाव भारत और चीन तक देखा गया. भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मुख्य झटके के बाद हल्के कंपन महसूस हो सकते हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

लोगों ने बजाए शंख और बर्तन

घबराहट के बीच कुछ इलाकों में लोगों ने पारंपरिक मान्यताओं के तहत शंख और बर्तन बजाए. आमतौर पर यह माना जाता है कि ध्वनि तरंगों से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. हालांकि, राहत की बात यह है कि बिहार में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई.

इस महीने दूसरी बार आया भूकंप

गौरतलब है कि 17 फरवरी को भी दिल्ली समेत बिहार के कई हिस्सों में भूकंप आया था. भूकंप वैज्ञानिकों के मुताबिक, भारतीय उपमहाद्वीप की टेक्टोनिक प्लेट्स लगातार खिसक रही हैं, जिससे झटकों की संभावना बनी रहती है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सावधान!  कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel