27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया: शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ बनाया संबंध, गर्भवती होने पर बुलेट की डिमांड कर छोड़ा 

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में एक युवक ने पहले तो नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उसने नाबालिग के साथ कई बार संबंध बनाया. इस दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई और इस बात की जानकारी जब घरवालों को हुई तो उन्होंने आरोपी से निकाह करने के लिए कहा. शुरू में तो आरोपी तैयार भी हो गया. लेकिन अपने परिवार के दबाव में वह अपने वादे से मुकर गया.

बेतिया जिले में एक युवक ने 17 साल की नाबालिग को पहले तो अपने प्यार में फंसाया, उसके बाद करीब 8 महीने तक उसके साथ संबंध बनाया. इस दौरान नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई तो आरोपित ने शादी करने के बदले दहेज में बुलेट में मांगा. डिमांड पूरी न होने की स्थिती में आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया. इस मामले की जानकारी जब घरवालों को हुई तो गांव में पंचायती भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी. मामले में पीड़ित किशोरी की मां ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी घर छोड़कर फरार हैं. 

आरोपी नाजीम के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया FIR 

महिला थानाध्यक्ष श्यामली कमल ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत पर मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के लंगडी टोला निवासी नाजीम आलम, उसके पिता इबरान शेख, मां सिमिन्तरी, भाई डबलू व बहन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पीड़िता के गांव जाकर हकीकत का पता लगाकर ठोस कार्रवाई करेगी.

चोरी छिपे घर में आता था नाजीम

एक रात नाजीम आलम उसके घर का दीवार फांद घर में घुस गया था. वह रात में पानी पीने के लिए आंगन में गई तो देखी कि अजीम आलम उसके पुत्री के कमरे से निकल रहा है. वह उसे पकड़ना चाही तो धक्का देकर फरार हो गया। तब घर वालों को पूरी घटना की जानकारी हुई. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शादी के बदले मांगी मोटी रकम 

इधर किशोरी की मां ने एफआईआर में बताया है कि नाजीम आलम उसकी पुत्री को बहला फुसला और शादी का झांसा देकर करीब आठ माह से यौन शोषण कर रहा था.  इस बीच उसकी पुत्री तीन माह की गर्भवती हो गई. इसके बाद घर वालों ने इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया और आरोपित अजीम आलम के घर वालो को दी. तब आरोपित और उसके परिवार के लोग शादी करने के बदले दहेज में मोटी रकम और बाइक की मांग करने लगे. मजबूर होकर उन्हें कानून की शरण में आना पड़ा. लड़की ने पुलिस के न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 3 जिलों में अगले 3 घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel