4 चिकित्सकों, 7 जीएनएम सहित 5 स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया प्रतिनियुक्त एनएच पर दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का तत्काल होगा उपचार मधुबनी . जिले के अररिया संग्राम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह ट्रॉमा सेंटर में अब सातों दिन 24 घंटे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ट्रॉमा सेंटर में एक जेनरल सर्जन, दो आर्थोपेडिक चिकित्सक एवं एक मेडिसिन चिकित्सक को पदस्थापित किया गया है. इसके अलावे सात जीएनएम, एक लिपिक, एक ड्रेसर, दो लैस टेक्नीशियन, दो चतुर्थ वर्गीय कर्मी एवं 6 सुरक्षा कर्मियों को पदस्थापित किया गया है. ट्रॉमा सेंटर में टेलीफोन सेवा, साफ- सफाई, जनरेटर एवं सुरक्षा गार्ड की सुविधा उपलब्ध करायी गई है. 2010-12 में ट्रामा सेंटर का हुआ था निर्माण जिले में रोड एक्सीडेंट में घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अररिया संग्राम स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुरली भेदी झा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-सह-ट्रॉमा सेंटर का निर्माण वर्ष 2010-12 में किया गया था. लंबे समय तक विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहा ट्रॉमा सेंटर में अब सातों दिन 24 घंटे मरीजों, विशेष रूप से सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों का तत्काल इलाज किया जाएगा. इसके लिए ट्रॉमा सेंटर को सभी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. ताकि किसी भी घायल मरीजों को हर प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा तत्काल उपलब्ध करायी जा सके. ट्रॉमा सेंटर के सुचारू रूप से संचालन को लेकर जिलावासियों में भी हर्ष का माहौल देखा जा रहा है. विशेष रूप से एनएच से यात्रा करने वाले एवं एन एच के किनारे रहने वाले ग्रामीण को इस ट्रॉमा सेंटर से बेहतर लाभ मिलेगा. क्या कहते हैं अधिकारी सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. ट्रॉमा सेंटर में सातों दिन 24 घंटे एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराया गया है. ताकि गंभीर रूप से घायल मरीज को प्राथमिक उपचार के बाद विशेष सुविधा के लिए उच्च संस्थानों में रेफर किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देशित किया गया है कि ट्रॉमा सेंटर में हर सुविधा मुहैया करायी जाए. ताकि किसी भी मरीज को परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है