शेष भरे गणना प्रपत्र को अपलोड करने का कार्य जारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कि बैठक मधुबनी . सदर अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार झा की अध्यक्षता में सोमवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बैठक हुई. बैठक में एसडीओ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आयोजित विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए मधुबनी विधानसभा में 367 बीएलओ, 734 सहायक बीएलओ, 37 बीएलओ सुपरवाइजर व 11 एईआरओ की नियुक्ति की गयी है. मधुबनी विधान सभा क्षेत्र में 3,65,809 मतदाता हैं. सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र दे दिया गया है. वितरित किये गये गणना प्रपत्र में से 3,25,151(88.90) प्रतिशत गणना प्रपत्र भरा हुआ प्राप्त हुआ है. जिसमें 3,25,151 (88.90) प्रतिशत गणना प्रपत्र को बीएलओ द्वारा बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड कर दिया गया है. शेष के अपलोड की प्रक्रिया जारी है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के 85.81 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र के 89.5 प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र अपलोड कर दिया गया है. सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया गया कि अभी तक अप्राप्त गणना प्रपत्र में मृत, स्थायी रूप से स्थानंतरित, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं को चिन्हित किया जा रहा है. सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को सूची उपलब्ध कराते हुए अनुरोध किया गया कि मृत, स्थायी रूप से स्थानंतरित, दोहरी प्रविष्टि, अनुपस्थित मतदातों का सत्यापन अपने बूथ लेवल एजेंट से करा लें. ताकि किसी योग्य व्यक्ति का नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रह जाए. बैठक में डीसीएलआर सदर उपेंद्र ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर दिवाकर चौधरी, सभी एईआरओ, राजद के प्रतिनिधि संजय कुमार, जदयू के भरत चौधरी, कांग्रेस के विनय कुमार झा, राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के शैलेन्द्र कुमार, सीपीआई (एम) के दिलीप चौधरी, लोजपा (आर) के आदित्य नंदन, बहुजन समाज पार्टी के घूरन सदाय, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि शुबधा यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है