बेनीपट्टी. सलहा पंचायत के वार्ड 10 स्थित बरांटपुर गांव में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गयी. उसकी पहचान बुलन यादव की 9 वर्षीय पुत्री संतोषी कुमारी के रूप में हुई. घटना शनिवार शाम की है. बच्ची घर के कमरे में कपड़ा लाने गयी थी. इसी दौरान सर्प ने डस लिया. बच्ची ने स्वयं इस बात की जानकारी परिजनों को दी. इसी बीच बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन आनन -फानन में उसे लेकर बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही बच्ची की मौत हो गयी. इधर, बच्ची की मौत की खबर गांव और उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतका की मां रीता देवी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका 6 भाई बहन में चौथे स्थान पर थीं. वहीं मुखिया रीझन ठाकुर ने घटना पर दुःख प्रकट कर सरकार व प्रशासन से आश्रितों को आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है