झंझारपुर. डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल, झंझारपुर आरएस की ओर से से फैशन शो 2025 का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया. छात्रों ने रैंप वॉक और फैशन प्रदर्शन के दौरान उत्साह का प्रदर्शन करते हुए अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय दिया. इस कार्यक्रम में डॉन बॉस्को ग्रुप ऑफ स्कूल्स के मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, शैक्षणिक निदेशक सुमन शेखर झा, डॉन बॉस्को कॉन्वेंट ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंध निदेशक आदित्य आनंद और डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल झंझारपुर आरएस शाखा के प्रधानाचार्य मुकेश मिश्रा सहित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. मुख्य प्रबंध निदेशक ने स्कूल की पहल की प्रशंसा की और प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी, तथा विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और 21वीं सदी में बहिर्मुखी बनने के लिए प्रेरित करने में ऐसी प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है