24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : दो दिवसीय भंडारा में कांवरियों की उमड़ी भीड़, सफलता पूर्वक आयोजन

जय भोले लंगर सेवा समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय कांवरिया भंडारा का आयोजन प्रथम दिन शनिवार को देर रात तक चला.

जयनगर. मुख्य रोड ग्रामीण बैंक के समीप जय भोले लंगर सेवा समिति के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कांवरिया भंडारा का आयोजन प्रथम दिन शनिवार को देर रात तक चला. कांवरिया के लिये मनोरंजन एवं भंडारा का निशुल्क आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. जयनगर के उत्तर वाहिनी कमला नदी से कांवरिया शनिवार के देर रात्रि भारी संख्या में कांवरिया पूरे विधि विधान के साथ जल लेकर बोल बम का नारा लगाते हुए पूरे भक्ति माहौल में कपिलेश्वर स्थान रहिका एवं दुख हरण महादेव खुटौना के लिए लगभग 40 हजार कांवरियों ने जल बोझ कर देवाधिदेव महादेव भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिये प्रस्थान किया. जय भोले लंगर सेवा समिति के द्वारा सेवा भाव एवं तीसरी सोमवारी को भारी भीड़ को देखते हुए लगभग 25 हजार कावरियों के भजन, भोजन एवं चिकित्सा सेवा के साथ सेवा भाव से रविवार को दूसरे दिन भी पूरे तन मन के साथ सभी सदस्यों के द्वारा शिव भक्तों की सेवा में लगे रहे. शिव भक्त के लिये किए गए लंगर की इस विशाल आयोजन को लंगर समिति के सदस्य समेत जयनगर के सैकड़ो लोगों का सहयोग बीते 11 वर्षों से प्राप्त होता रहा है. जिसमें समाज के कई वर्गों के द्वारा इस लंगर एवं भंडारा के लिये किए गए दर्जनों व्यंजन की व्यवस्था से जयनगर वासी काफी हर्ष एवं गर्व महसूस करते हैं. समिति के सदस्यों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के पश्चात हम लोगों के द्वारा इस प्रकार के आयोजन को करने में काफी सुकून श्रद्धा एवं भाव की अनुभूति प्राप्त होता है. मौके पर समिति के संयोजक सत्य नारायण गुप्ता ने बताया कि इस समिति में 21 स्थाई सदस्य एवं 21 अस्थाई सदस्य नामित है. इन सभी सदस्यों के द्वारा ही इतने बड़े आयोजन का सफलतापूर्वक संपन्न करना या होना जिसमें जयनगर के निवासी समेत नगर प्रशासन की भूमिका अहम है. सभी को साधुवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel