बासोपट्टी.थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से जख्मी तीन व्यक्ति इलाजरत है. घटना बीते मंगलवार रात करीब दस बजे की बतायी जा रही है. मारपीट के क्रम में घटना की सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची. जख्मियों को इलाज के लिए परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मारपीट की घटना में मझौरा निवासी मो. इदरीश के पुत्र मो. सतार अंसारी के सिर में काफी चोट लगी. इलाज के क्रम में मो. सतार की बुधवार की सुबह मौत हो गयीई. वहीं, जख्मी का इलाज चल रहा है. घटना का कारण मृतक मो सतार के परिजनों ने आपसी विवाद बताया है. परिजनों ने कहा कि घर में घुसकर बेरहमी से घटना का अंजाम दिया है. आरोप लगाया कि बांस, लाठी से प्रहार कर कई लोगों को बुरी तरह पीटा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मो सतार बिजली मिस्त्री का काम करता था. उसके दो पुत्र व दो पुत्री भी है. परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना से आक्रोशित लोगों को उचित न्याय एवं कार्रवाई का भरोसा दिलाया. कहा कि मृतक परिजन की ओर से आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. घटनास्थल पर जयनगर सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह भी पहुंच कर मामले की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है