लखनौर. भाकपा समर्थित बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का राज्य स्तरीय कन्वेंशन 21 एवं 22 जून को झंझारपुर में हाेगा. इसके लिए आरएस बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें झंझारपुर, लखनौर एवं मधेपुर अंचल परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. अंचल मंत्री रामनारायण यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की किसान-मजदूर विरोधी और दोहरी नीतियों के कारण बिहार से नौजवानों का पलायन हो रहा है. बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार की मार से आम जनता त्रस्त है. नेताओं ने कहा कि शोषित समाज को संगठित करने और उन्हें अपने अधिकारों के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से यह राज्य स्तरीय कन्वेंशन आयोजित किया जा रहा है. बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ भाकपा नेता उपेंद्र सिंह को स्वागत महासचिव, रामनारायण यादव को स्वागत अध्यक्ष एवं मदन कुमार मिश्र को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है