खजौली. थाना क्षेत्र की बेता ककरघट्टी पंचायत के कजियाही निवासी बबलू कुमार पासवान को सॉर्ट सर्किट से करेंट लग गयी. जिसे हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शत्रुघ्न कुमार ने मृत घोषित कर दिया. गांव के लोगों ने बताया कि बबलू कुमार पासवान की बहन की शादी थी. इस दौरान शाम में शॉट सर्किट से करेंट लग गयी. घटना के बाद से मृतक के घर में मातम पसरा है. उसके परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर लाश को अपने घर लेकर चले गये. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन परिजन ने कोई सूचना अभी तक थाने को नहीं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है