मधेपुर.
भेजा थाना क्षेत्र के महपतिया गांव में शुक्रवार की शाम शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि गोली युवक के सिर में लगी. जिस कारण युवक की मौत घटना स्थल पर ही मौत गयी. इस घटना से शादी समारोह मातम में बदल गया. मृतक युवक महापतिया गांव निवासी मो मुसबुला का पुत्र मो इफ्तखार कौशल बताया गया है. महपतिया निवासी मोहमद नेहाल की पुत्री की शादी थी. बारात दरभंगा के पोखरबीरा गांव से आयी थी. घटना की सूचना पते ही भेजा थाना के थानाध्यक्ष सूरज कुमार पुलिस बलों के साथ महापतिया गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गोली किसने चलायी. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. वहीं, घटना से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है