24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

झंझारपुर के लखनौर थाना क्षेत्र के बिष्णुपट्टी गांव में रविवार को दोपहर बाद दो बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर हुई.

झंझारपुर. झंझारपुर के लखनौर थाना क्षेत्र के बिष्णुपट्टी गांव में रविवार को दोपहर बाद दो बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर हुई. जिसमें बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जबकि उसके साथ पीछे बैठे 20 वर्षीय दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिस बाइक से टक्कर हुई है उसे चला रहे युवक को स्थानीय ग्रामीण पकड़ कर एक रुम में बंद कर दिया है. इधर हादसे के बाद मृतक व उसके साथी को लेकर कुछ लोग अनुमंडलीय अस्पताल पंहुचे. जंहा गंभीर रूप से जख्मी एक युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया और दूसरे का इलाज किया जा रहा है. मृतक युवक की पहचान लखनौर थाना क्षेत्र के ही सोनरे गांव निवासी सैनिक मुखिया के पुत्र अशोक मुखिया के रूप में हुई है. वंही गंभीर रूप से जख्मी युवक भी सोनरे गांव के ही बुधेश्वर मुखिया के पुत्र 20 वर्षीय रोहित कुमार मुखिया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि अशोक मुखिया और रोहित मुखिया एक बाइक पर सोनरे गांव से बोदराही जा रहे थे. बिष्णुपट्टी गांव के कृष्ण मंदिर के पास अचानक सामने से आ रही दूसरे बाइक से टक्कर हो गई. जिसमें ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. लेकिन बकौल चिकित्सक डॉ नंद कुमार यादव अशोक मुखिया की अस्पताल पंहुचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. दूसरे जख्मी की हालत गंभीर है और इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel