मधुबनी. नगर निगम क्षेत्र वार्ड 28 के मनीष महतो की सुपुत्री “आकांक्षा ” नीट (मेडिकल) की प्रवेश परीक्षा में पूरे भारत में 711 रैंक हासिल की है. जिससे पूरे इलाके मे खुशी का माहौल है. लोगों ने होनहार बेटी और पूरे परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. बधाई देने वालों में समाजसेवी प्रहलाद कुमार पूर्वे, वार्ड पार्षद सुनीता पूर्वे,सुनील पूर्वे, काजोल पूर्वे, पूर्व एमसलसी सुमन महासेठ,अमरेश रंजन,मनीष कारक, दादा बिंदेश्वर महतो, दादी अंजू देवी ने बधाई एवं आशीर्वाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है