झंझारपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस की तैयारी के लिए गुरुवार को बैठक हुई. मौके पर विभिन्न कार्यक्रम व समस्याओं को समाधान के लिए निकट भविष्य में आंदोलन की रूपरेखा बनायी गयी. वहीं, प्रांत खेल प्रमुख विष्णु विज्ञान ने बताया कि 9 जुलाई को स्थापना दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का भव्य कार्यक्रम होगा. जिसकी तैयारी में सदस्य जुट जाए. संयोजक निखिल कुमार ने बताया कि सूचना आ रही है कि 10वीं एवं 12वीं के नामांकन में कई स्कूल निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि ले रहे हैं. निर्णय लिया गया कि जल्द ही इस दिशा में आंदोलन की तिथि निर्धारित होगी. बैठक में विष्णु विज्ञान झा, निखिल कुमार के अलावा जिला सह संयोजक निरंजन कुमार, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य परमानंद कुमार, नटवर कुमार, प्रीतम कुमार, गोपाल कुमार, अमन कुमार, मनीष कुमार, चंदन कुमारी, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, दीपक कुमार, नितीश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है