जयनगर. डीबी. कॉलेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने जागरूकता अभियान व छात्र सुविधा कैंप का आयोजन किया. इसका उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रवादी विचारधारा, छात्रहित में संगठन की भूमिका और शिक्षा के क्षेत्र में संगठन की ओर से किए जा रहे कार्यों से अवगत कराना था. इस दौरान विद्यार्थियों की शैक्षणिक समस्याओं के समाधान के लिए छात्र सुविधा कैंप भी लगाया गया. इसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अध्यक्षता निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषि कुमार ने की. अवसर पर महाविद्यालय अध्यक्ष अमरदीप सिंह सहित रवि कुमार, गोलू कुमार, ललित कुमार, अंजलि शर्मा, आलोक सिंह, रौनक कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. उन्होंने सभी छात्रों से अपील की आगामी ज्ञापन व प्रदर्शन कार्यक्रम में भारी संख्या में भाग लें. अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर आवाज उठाएं. कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने एकमत होकर शैक्षणिक अनियमितताओं के विरुद्ध संघर्ष करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है