रहिका.प्रमुख पति द्वारा प्रखंड मुख्यालय के प्रमुख कक्ष में चतुर्थ वर्गीय महादलित कर्मचारी को चार पांच थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है. यह मामला तूल पकड़ लिया है. कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंचल कार्यालय के सरोज कुमार पासवान नाम के परिचारि के साथ प्रमुख पति गोविंद मंडल ने मारपीट किया है. प्रमुख पति ने चतुर्थ वर्गीय महादलित कर्मी के साथ जाति सूचक शब्द के साथ गाली-गलौच एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने के बारे में पदाधिकारियों को जानकारी दिया है. इस घटना के संबंध में अंचल कर्मी ने रहिका थाना में प्रमुख पति के द्वारा दबंगई करने एवं धौंस जमाने संबंधी जानकारी दी. उन्होंने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि प्रमुख पति के डर से दो दिन से कार्यालय आना छोड़ दिया है. इधर, अंचल कार्यालय में मारपीट घटना के बारे में प्रमुख पति ने बताया कि अंचल कर्मी को कागजात दिया और कहा कि प्रभारी सीओ से अनुशंसा कराकर कागज लेते आइये. सीओ कार्यालय में काफी शोरगुल हो रहा था. शोरगुल की आवाज सुनकर अंचल कार्यालय गये तो कागजात पर सीओ का हस्ताक्षर नही था. मैंने इस स्थिति को देखते हुए कार्यालय को बंद कर चतुर्थ वर्गीय कर्मी को कार्यालय से निकाल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है