मधुबनी. जिले में धान खरीद के बाद सीएमआर समय से नहीं देने वाले पैक्स अध्यक्ष पर सहकारिता विभाग के नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 275 पैक्स व समिति के माध्यम से खरीद की गयी धान के एवज में राज्य खाद्यनिगम को 1700 एमटी चावल मिलना चाहिए, लेकिन अभी तक 1565 एमटी चावल राज्य खाद्य निगम को मिल पाया है. जिले के 90 पैक्स अध्यक्ष पर अभी भी 135 एमटी चावल बकाया है. भारत सरकार ने चावल आपूर्ति के लिए दस अगस्त तक का समय दिया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा कि इससे पहले चावल देने के लिए दो बार समय दिया गया था, लेकिन 90 पैक्स अध्यक्ष पर अभी भी चावल बकाया होने के कारण यह समय दिया गया है. सहकारिता पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि तय समय के भीतर चावल आपूर्ति करने के लिए सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को पैक्स अध्यक्ष से संपर्क कर दवाब दिया जा रहा है. घोघरडीहा विशनपुर पैक्स, जयनगर कोरहिया पैक्स, वासुअ लौकही पैक्स पर सबसे अधिक चावल बकाया है. सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि सभी बकायेदार पैक्स को नोटिस भेजा गया है. जो अध्यक्ष समय से सीएमआर जमा नहीं करेंगे उन्हें काली सूची में डाल दिया जाएगा. उस पैक्स को सभी तरह की खरीद पर रोक लगाकर विभागीय नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है