बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र की नरसाम व सिमरी पंचायत में दो नये पशु अस्पताल बनाए जाने का निर्णय सरकार ने लिया है. प्रखंड के पशुपालकों के लिए एक अच्छी खबर है. प्रखंड मुख्यालय के अलावा प्रखंड क्षेत्र के दो स्थानों पर पशु चिकित्सा केंद्र खोलने की विभागीय स्वीकृति मिल गयी है. इनमें से एक सिमरी में, जबकि दूसरा नरसाम में खोला जाएगा. दोनों पशु चिकित्सा केंद्र के लिए अंचल की ओर से जमीन का चयन कर लिया गया है. प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी सुधांशु शेखर सिंह ने बताया कि 28 पंचायत में अब तीन पशु चिकित्सा केंद्र रहेंगे. अब किसानों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है