मधुबनी . भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने कहा है कि आगामी 8 अगस्त को भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जानकी मंदिर भूमि पूजन में भाग लेंगे. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इसमें पूरे भारत के साधु- संतों का विशाल समागम सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में होगा. जहां मां जानकी की भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि- पूजन किया जाएगा. जिलाध्यक्ष प्रभांशूं झा ने मधुबनी जिले के लोगों व साधु संतों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह मिथिला के लोगों के लिए ऐतिहासिक और गौरव का क्षण होगा. अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद पुनौरा धाम में मां जानकी की मंदिर बनने जा रहा है. यह जानकारी भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है