22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : महोत्सव के दूसरे दिन लोकनृत्य पर झूम उठे श्रोता

भोजपुरी लोक नृत्य झिझिया, आजू मिथिला नगरिया, नेपाली झिझिया और सामा चकेवा की प्रस्तुति दी.

मधुबनी . बेनीपट्टी के आदर्श महिला मंडल लडूगामा द्वारा आयोजित व कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय फेस्टिवल के दूसरे दिन लोक नृत्य कार्यक्रम के तहत श्वेता, निशा और रिया ने मैथिली लोक नृत्य झिझिया, डोमकछ और जट जटिन की प्रस्तुति देकर उपस्थित हर किसी का मन मोह लिया. राखी और उनकी टीम ने भोजपुरी लोक नृत्य झिझिया, आजू मिथिला नगरिया, नेपाली झिझिया और सामा चकेवा की प्रस्तुति दी. आर्य कुमार, राहुल मनीष, सुमित कुमार ने हमर मनक गाम में, आबे जै गौरी हमर मिथिला में और हिप हॉप की प्रस्तुति दी. पूर्णिमा ने हिंदी गीत ढोल बाजे व आजा नच ले की प्रस्तुति दी. इसके अतिरिक्त पलक राज ने सिया सुकमारी, चौमासा और हिया पपिहा के बोलिया जहर लागे की प्रस्तुति दी. लोक नृत्य में बिहार के विभिन्न भाषा हिंदी, मैथिली, मगही और भोजपुरी का अनोखा मिश्रण रहा. कलाकार पुष्पांजलि, श्वेता, निशा, साध्वी, जानवी, राखी, आर्य, आयुष मनीष, सुमित, पलक राज, आदित्य, गौतम, केशव अर्जुन, अजित, अनीशा, श्रेया, सोनाली, अरुण, पूर्णिमा ने भी अपनी प्रस्तुति से महोत्सव में समां बांध दिया. कैमिये पर मुकुल मुकेश और उद्घोषिका के रूप में शारदा झा म्यूजिक में अर्जुन राय तथा रूप सज्जा और पोशाक में रैमो की प्रस्तुति सराहनीय रही. कार्यक्रम का डिजाइन परिकल्पना और निर्देशन पुष्पेंद्र ठाकुर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel