24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : श्रमिकों की विमुक्ति एवं पुनर्वास कार्य के लिए उप श्रम आयुक्त को किया पुरस्कृत

बाल श्रमिकों की विमुक्ति एवं पुनर्वास के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दरभंगा जिला को प्रथम स्थान तथा मधुबनी जिला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

मधुबनी. बाल श्रमिकों की विमुक्ति एवं पुनर्वास के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दरभंगा जिला को प्रथम स्थान तथा मधुबनी जिला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. साथ ही प्रखंड स्तर पर अच्छे कार्य के लिए दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा प्रखंड तथा मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड को चयनित किया गया. श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद, बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सदस्य शौकत अली, निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण सुनील कुमार यादव, श्रमायुक्त राजेश भारती, अपर श्रमायुक्त आदित्य राजहंस ने संयुक्त रूप से यह चारों पुरस्कार दरभंगा प्रमंडल के उप श्रम आयुक्त राकेश रंजन को दिया. जिस अवधि के लिए यह पुरस्कार जिला एवं प्रखंड स्तर पर दरभंगा एवं मधुबनी को दिया गया. उस अवधि की प्रथम तिमाही में राकेश रंजन श्रम अधीक्षक के रूप में दरभंगा जिले में पदस्थापित थे. वहीं, मधुबनी जिले के अतिरिक्त प्रभार में थे. 2022 में दरभंगा एवं मधुबनी जिले के श्रम अधीक्षक का प्रभार ग्रहण करने के बाद राकेश रंजन ने बाल श्रमिकों की विमुक्ति एवं पुनर्वास के लिए लगातार कार्य किया. जिसके लिए 2023 एवं 2024 में भी उन्हें राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था. 2024 में प्रोन्नति के बाद भी दरभंगा एवं मधुबनी जिले में बाल श्रम से संबंधित कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे हैं. जिसकी वजह से दोनों जिले की टीम लगातार अच्छा कार्य करने में सफल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel