Bihar Crime: एसटीएफ पटना की सूचना पर मंगलवार की रात खजौली के डीएसपी मनोज राम की टीम ने इनरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास बधार में हथियारों के साथ दो तस्करों को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ और खजौली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस के अधिकारियों ने ग्राहक बन तस्करों को अपने शिकंजे में लिया. उनकी पहचान खजौली थाने के इनरवा गांव के वार्ड- 13 के मो अख्तर के पुत्र मो हन्नान व बेहटा के वार्ड दो निवासी स्व यदुनंदन सिंह के पुत्र राजीव सिंह उर्फ राजू सिंह के रूप में हुई है. एसपी योगेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.
कुछ महीने से दोनों आर्म्स तस्कर पटना एसटीएफ के रडार पर थे
एसपी ने बताया कि दोनों आर्म्स तस्कर विशेष कार्यबल बिहार पटना (एसटीएफ) के रडार पर कुछ महीने से थे. एसटीएफ की विजिलेंस टीम ने ग्राहक बनकर आर्म्स तस्कर से कहा कि मेरा घर रांटी, मोहनपुर है. हथियार लेना है. आर्म्स तस्कर को विश्वास में लेकर टीम ने आठ जुलाई को देर शाम इनरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास बधार में डिलिंग को बुलाया. इसके बाद कार्रवाई का पूरा जाल बिछाया गया. खजौली पुलिस के पदाधिकारी सादे लिवास में इनरवा रेलवे क्रॉसिंग के बगल की झाड़ी में छिप गये. निर्धारित समय पर आर्म्स तस्कर राजीव सिंह उर्फ राजू एवं मो. हन्नान हथियार का जखीरा लेकर पहुंचे. ग्राहक बने एसटीएफ के पदाधिकारी को आर्म्स को गिनती कराने लगे. इसी दौरान छिपे पुलिस पदाधिकारियों ने चारों ओर से घेर लिया. हथियार के साथ दोनों तस्करों को दबोच लिया.
तस्करों के पास से मुंगेर निर्मित हथियार बरामद हुआ है
एसपी ने बताया कि दोनों तस्करों के पास से मुंगेर निर्मित एक कार्बाइन, दो पिस्टल, कार्बाइन की दो मैगजीन, पिस्टल की तीन मैगजीन, 9 एमएम की 69 गोली एवं दो स्मार्ट मोबाइल बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि हथियार तस्करी का मास्टर माइंड राजीव सिंह उर्फ राजू सिंह मुंगेर से आर्म्स लाकर अपराधी गिरोह को सप्लाई करता था. खजौली थाने में मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी में एसआई जीतेश कुमार मिश्रा, प्रीतम कुमार, लोकेश कुमार, विनोद कुमार, एमपी गुप्ता सहित पुलिस बल शामिल थे. रंजन कुमार की रिपोर्ट