झंझारपुर. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया संग्राम और जिला उद्योग केंद्र के तत्वावधान में बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्रों को बिहार आइडिया फेस्टिवल के बारे में बताया गया. बिहार आइडिया फेस्टिवल से जुड़े विभिन्न लाभों के बारे में बताया. इस फेस्टिवल का उद्देश्य बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक छात्रों का नामांकन कराना है ताकि अधिक से अधिक स्टार्ट-अप आइडिया अपलोड/पंजीकृत किए जा सकें. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शंभु कांत झा ने पोर्टल लिंक, क्यूआर कोड और अन्य जानकारी साझा की. फेस्टिवल में लगभग 600 छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम में लिंक के माध्यम से 100 से अधिक छात्रों ने तत्काल पंजीकरण कराया. फेस्टिवल को स्टार्ट-अप समन्वयक प्रोफेसर अंकिता कुमारी सिंदुरिया और जीएम डीआइसी मधुबनी ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है