23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुबनी के कई प्रखंडों को अब मिलेगी सिंचाई सुविधा, मदनपट्टी में हुआ सुगरवे वीयर का निर्माण

Bihar News: इस योजना के अंतर्गत लगभग 2,321 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई सुनिश्चित होगी, जिससे क्षेत्र में कृषि उत्पादन में वृद्धि के साथ किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.

Bihar News: मधुबनी. बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग प्रदेश में उपलब्ध जल संसाधनों के कुशल प्रबंधन के जरिये बाढ़ से सुरक्षा तथा सिंचाई सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इसी क्रम में, मधुबनी जिले के फुलपरास प्रखंड के मदनपट्टी ग्राम के निकट सुगरवे नदी पर एक गेटेड वीयर का निर्माण कराया जा रहा है. इसका उद्देश्य क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के साथ सुगरवे नदी के जल का प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करना है.

इन प्रखंडों में पहुंचेगा पानी

जल संसाधन विभाग की इस महत्वपूर्ण सिंचाई योजना को पूरा करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है. विभाग के अधिकारी इस योजना के सफल एवं शीघ्र कार्यान्वयन के लिए तत्परता से प्रयासरत है. गेटेड वीयर का निर्माण होने से मधुबनी जिले के अंधराठाढी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम भगवतीपुर, पलार, थुरवाही, नवनगर; फुलपरास प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम मदनपट्टी, चुरकट्टा, नवटौली, रहमानगंज, सीतापट्टी, लकसैना, मदना; घोघड्डीहा प्रखण्ड अंतर्गत सुदई, बीसहरिया, बेदरारी और झंझारपुर प्रखण्ड अंतर्गत परसा सिरखरिया आदि अनेक गांव लाभान्वित होंगे.

2,321 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाई

इस योजना से सुगरवे नदी के जल का प्रभावी प्रबंधन एवं उपयोग हो सकेगा और क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध होगा. इस योजना के अंतर्गत लगभग 2,321 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई सुनिश्चित होगी, जिससे क्षेत्र में कृषि उत्पादन में वृद्धि के साथ किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में सुगरवे नदी पर निर्मित वीयर के संचालन की आधुनिक स्काडा प्रणाली का निरीक्षण किया था. गेट नंबर 5 को खुद ऑपरेट करके देखा. उन्होंने सुगरवे वीयर और इसकी संचालन प्रणाली की नियमित मॉनीटरिंग और उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel