मधुबनी. बिहार सरकार की ओर से जिले के दो लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिल देने का काम शुरू कर दिया गया है. कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि मधुबनी डिविजन में इस योजना के लाभ लगभग दो लाख उपभोक्ताओं को मिला है. शहर में 13 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को भी इस योजना का लाभ मिला है. जिसमें शहरी क्षेत्र में 10 हजार उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर भी लगा हुआ है. स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता को लाभ की राशि उनके स्मार्ट मीटर खाता पर भेज दिया जाएगा. कहा कि 125 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने वाले उपभोक्ता को अतिरिक्त अनुदान जो पहले से चल रहा था. वह भी बिल में दर्शाया गया है. सभी उपभोक्ता को बिजली बिल के साथ ही मुख्यमंत्री के फोटो युक्त पत्र भी दिया जा रहा है. बिल इस बार रंगीन कर दिया जा रहा है. ताकि उपभोक्ता कितना बिजली खपत किया उसमें 125 यूनिट के बाद उसको अनुदान के बाद कितना राशि देना है. यह भी दर्शाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है