23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : तीन महीने से नहीं बन रहा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

प्रखंड कार्यालय में बीते तीन महीनों से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का निर्गत कार्य पूरी तरह ठप है.

घोघरडीहा. प्रखंड कार्यालय में बीते तीन महीनों से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का निर्गत कार्य पूरी तरह ठप है. इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रमाण पत्र के लिए महीनों से चक्कर काट रहे जरूरतमंद लोग अब सरकारी उदासीनता से निराश हो चुके हैं. दरअसल, राज्य सरकार ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया में व्यापक बदलाव किया है. पूर्व में यह प्रमाण पत्र प्रखंड स्तर पर सांख्यिकी पदाधिकारी के माध्यम से बीडीओ की अनुमति से निर्गत होते थे, लेकिन नई व्यवस्था में अब 30 दिनों के भीतर मामले पंचायत सचिव को सौंपे गए हैं. वहीं, 30 दिनों से अधिक पुराने मामलों में फाइल अनुमोदन के लिए एसडीओ कार्यालय भेजनी होती है. हालांकि, इस नई व्यवस्था को लागू किए तीन महीने हो चुके हैं. फिर भी अब तक फील्ड स्तर पर स्पष्ट गाइडलान नहीं पहुंची है. लोगों का आरोप है कि सरकारी कार्यालयों की लापरवाही के कारण छात्रों का एडमिशन, पासपोर्ट आधारकार्ड, राशनकार्ड सहित जरूरी योजनाओं का लाभ उठाने में उन्हें भारी दिक्कत हो रही है. बीडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज ने बताया कि अभी सभी पदाधिकारी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में व्यस्त हैं. यह कार्य पूरा होने के बाद ही हम इस मुद्दे कुछ बता सकेंगे. प्रखंड क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि भी इस समस्या से परेशान हो हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel