23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के सम्मान में मशाल जुलूस

भाजपा जिला कार्यालय के सभागार से मशाल जुलूस निकाला गया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मिलन चौक के शहीद अकलू द्वार पहुंचा.

मधुबनी. कारगिल विजय दिवस की संध्या पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर यादव के नेतृत्व व जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, जिला प्रभारी अर्जुन सहनी की उपस्थिति में भाजपा जिला कार्यालय के सभागार से मशाल जुलूस निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मिलन चौक के शहीद अकलू द्वार पहुंची. जहां शहीद अकलू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर विजय दिवस मनाया गया. सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मशाल जुलूस में शामिल होकर कारगिल के शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीद अमर रहे एवं भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगा रहे. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने कहा कि आज पूरा देश कारगिल विजय पर वीर सपूतों के साहस को सलाम करता है. हम भारत माता के वीर सपूत अपनी अद्वितीय साहस और पराक्रम की याद दिलाता है. पूर्व विधान पार्षद सह जिला प्रभारी अर्जुन सहनी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी हमारे राष्ट्र के सम्मान की रक्षा में असाधारण साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय वीर जवानों ने दिया है. मशाल जुलूस में देवेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार मुन्ना, सुबोध चौधरी, रंजीत यादव, प्रशांत ठाकुर, सतीश ठाकुर, राधा देवी, प्रतिमा रंजन, आदित्य झा, कन्हैया साह, जन्मजेय सिंह, वरुण कुमार सिंह, प्रफुल्ल चंद्र झा, नगर अध्यक्ष पिंटू रौनियार, ध्रुव नारायण त्रिपाठी, स्वर्णिम गुप्ता, अवनीश कटारे भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel