सकरी. इ – किसान भवन के सभागार में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार दास ने की. संचालन बीडीओ मनोज कुमार राय ने किया. इस दौरान पिछले बैठक के अनुपालन के आलोक में मनरेगा की ओर से कार्य की पुष्टि गयी. वहीं, अन्य विभाग के कर्मी व पदाधिकारी अनुपालन नहीं किये जाने के आलोक में उच्च अधिकारी को शिकायत करने का निर्णय लिया. बैठक का उद्देश्य राज्य सरकार के प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के बीस सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा और उनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए रणनीति तय करना रहा. बैठक में सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मनरेगा, महिला सशक्तिकरण, पेयजल, कृषि, बाल विकास परियोजना और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में सदस्यों ने पीएचइडी विभाग के लापरवाही के कारण प्रखंड क्षेत्र में जल संकट के समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. बैठक में सदस्यों ने संकल्प लिया कि योजनाओं को प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारने के लिए कार्य करेंगे. बैठक में प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी राज लक्ष्मी कुमारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शकील अहमद, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राखी कुमारी, मनरेगा पीओ सुमन कुमार, समिति के उपाध्यक्ष राधाकांत चौधरी उर्फ लड्डू चौधरी, पवन कुमार यादव सहित सभी नव मनोनीत सदस्यों के साथ- साथ प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है