बिस्फी. घेपुरा गांव में एक नव विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि आरती कुमारी (22) की शादी घेपुरा निवासी रामचंद्र पासवान के पुत्र रूपेश पासवान से हुई थी. लड़की का पालन पोषण उनके ननिहाल बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के केंचुली गांव में हुई. उनके पति कुछ दिन पहले शहर कमाने चले गए. घटना की सूचना मिलते ही मामा सहित अन्य परिजन पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंच कर औोसी थाना को जानकारी दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच ्प. मौके पर ससुर रामचंद्र पासवान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में परिजनों ने केस दर्ज कराया है. वही, रामचंद्र पासवान से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है