खुटौना. थाना क्षेत्र के एकहत्था गांव में बीती रात एक मकान के मेन गेट का ताला काटकर चोर ने 25 हजार नकद व जेवरात चुरा लिया. गृहस्वामी मो. सहजाद ने थाना में आवेदन दिया है. कहा कि वह मकान के सभी गेट में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ इलाज के लिए दरभंगा गए थे. पड़ोसियों ने फोन से घर में चोरी होने की जानकारी दी. इसके बाद घर वापस आए तो देखा कि सभी सात कमरे का ताला तोड़कर घर में रखे रुपये सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली है. आवेदन में 25 हजार नकद, दो पीस सोना का हार, दो पीस चांदी का हार, दो सोना का कान की बाली, दो सोना का छक, पायल आठ जोड़ी, सोना की कान का फूल दो पीस, चांदी की अंगूठी तथा कपड़ा समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली है. आलमारी, एल्यूमीनियम तथा काठ के बक्से को भी तोड़कर किमती सामानों की चोरी कर ली है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नितीश कुमार प्रथम ने छापेमारी कर तलाशी शुरू कर दिया है. पुलिस ने गांव के एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष नितीश कुमार ने कहा कि घटना का उद्भेदन शीघ्र कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है