मधुबनी. जिले में जले ट्रांसफार्मर को मरम्म्त करने के लिए टीआरडब्ल्यू यूनिट का भवन बनाया गया है. टीआरडब्ल्यू यूनिट के कनीय अभियंता चंडी चरण दास ने कहा कि 20 लाख के लागत से नया भवन बनाया गया है. नये भवन में एक साथ छह ट्रांसफार्मर का मरम्मत किया जाएगा. श्री दास ने कहा कि गरमी के कारण ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत बढ़ जाती है.पिछले एक सप्ताह में एक दर्जन ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत हुई है. नये भवन में अब तेजी से ट्रांसफार्मर मरम्म्त का काम किया जाएगा. 2018 में टीआरडब्ल्यू यूनिट का बनाया गया. यूनिट में जले ट्रांसफार्मर को सही करने के लिए हिट मशीन के साथ मिस्त्री व अभियंता का पदस्थापन किया गया, लेकिन ट्रांसफार्मर बनाने के लिए जगह कम होने के कारण मिस्त्री को बहुत दिक्कत हो रहा था. पावर कंपनी की ओर से पिछले साल टीआरडब्ल्यू यूनिट के लिए अलग से भवन बनाने की स्वीकृति दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है