24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : पंचायत सरकार भवन में बनेगा जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र

सभी पंचायतों में अब जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे. पंचायत सचिव को प्रमाण पत्र बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

बिस्फी. सभी पंचायतों में अब जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे. पंचायत सचिव को प्रमाण पत्र बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस दिशा में काम शुरू हो गया है. प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों को प्रखंड कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा. इसके लिए सभी पंचायत सरकार भवन में सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय की ओर से यह पहल शुरू की गई है. तीन स्तर पर व्यवस्था होगी. पंचायत सरकार भवन में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को अलग से काउंटर बनाए गए हैं. यहां पंचायत सचिव के स्तर से प्रमाण पत्र जारी होंगे. आवेदन भी पंचायत सरकार भवन में ही जमा किए जाएंगे. सत्यापन के बाद पंचायत सचिव के स्तर से ही दोनों प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएंगे. सभी पंचायत में ग्राम विकास शिविर लगाए जा रहे हैं. जिसमें किन-किन बच्चों को अभी तक प्रमाण पत्र नहीं बना है उसे अभियान के तौर पर किया जा रहा है. पहले प्रखंड सांख्यिकी कार्यालय में प्रमाण पत्र बनाए जाते थे. जिससे आम लोगों को दिक्कत हो रही थी. प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन कि अधिकता होने के कारण समय पर निपटारा नहीं हो पा रहा था. बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत स्तर पर जन्म मृत्यु बनाने के लिए पंचायत सचिव को जिम्मेदारी दी गई है. सांख्यिकी निदेशालय की ओर से इस संबंध में निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel