मधुबनी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को लौकही पहुंचे. यहां पर उन्होने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. हरि प्रसाद साह की मूर्ति का अनावरण किया और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री लौकही के सूर्य प्रसाद प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद निश्चय रथ पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया. इस दौरान वहां उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने भी सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, लेसी सिंह, शीला मंडल, एमएलसी घनश्याम ठाकुर भी मौजूद थे. रोड शो के बाद सीएम पूर्व मंत्री स्व. हरि प्रसाद साह के प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही बीते दिनों जिला के लिए प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित करीब 650 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया.मुख्यमंत्री ने 178 करोड़ रुपये की लागत की पथ निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ-527 बी एवं खजौली रेलवे स्टेशन-जयनगर रेलवे स्टेशन के बीच अवस्थित रेलवे समपार संख्या-39सी (रेलवे कि.मी. चैनेज-47 445) पर आरओबी सहित पहुंच पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके साथ ही 264.93 करोड़ की लागत की जल संसाधन विभाग द्वारा पुरानी कमलाधार, जीवछ कमला का पुनर्जीवन कार्य तथा 161.08 करोड़ रुपये लागत की पुरानी कमला नदी एवं जीवछ कमला नदी पर 4 बीयर व अन्य संरचना के निर्माण कार्य एवं इससे सिंचाई सुविधा बढ़ाने तथा बाढ़ न्यूनीकरण कार्य का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने 14.53 करोड़ रुपये की लागत की नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निगम, मधुबनी क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैंड निर्माण योजना का शिलान्यास तथा 31.13 करोड़ रुपये लागत की पर्यटन विभाग द्वारा फूलहर स्थान, हरलाखी में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्य का भी शिलान्यास किया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. हेलीपैड पर उतरने के बाद सीएम का जिलाधिकारी आनंद कुमार शर्मा ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस दौरान सीएम को देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ रही. सीएम ने सभी लोगों का अभिवादन किया. फिर स्कूल परिसर से कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया. सीएम नीतीश कुमार निश्चय रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन किया. उनके साथ सांसद संजय कुमार झा भी मौजूद रहे. जगह जगह बैरियर लगाकर लोगों को चेक किया जाता रहा. आम लोगों का कार्यक्रम स्थल तक प्रवेश बंद कर दिया गया था.कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
सीएम के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं, एमएलसी घनश्याम ठाकुर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु कुमार झा, देवेंद्र यादव, लोजपा के अनुपम राजा, जदयू के संजीव कुमार झा मुन्ना, बचनू मंडल, सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि व आम लोग भी उपस्थित रहे.
ये थे मौजूद :
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद संजय कुमार झा, मधुबनी जिले की प्रभारी मंत्री सह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, सांसद रामप्रीत मंडल, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व विधायक सतीश कुमार साह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त कौशल किशोर, दरभंगा प्रक्षेत्र की पुलिस उपमहानिरीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम, मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा, मधुबनी के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता मिथिलेश कुमार झा, डीपीआरओ परिमल कुमार, सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है