बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बिस्फी परिसर में इको क्लब के सदस्यों ने पौधारोपण एवं सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया. इको क्लब से जुड़े छात्रों ने शिक्षकों के सहयोग से एक दर्जन से अधिक फलदार एवं फूलों के पौधे परिसर में लगाए. पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने-अपने गांव मोहल्ले में लोगों को जागरूक करने का संकल्प भी बच्चों ने लिया. यूथ क्लब के सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय के विद्यालय प्रधान फुलदेव प्रसाद यादव ने कहा कि पेड़ पौधे धरती की रक्षा और मानव जीवन के लिए जरूरी है. छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किया गया पौधारोपण भविष्य में काम आएगा. मौके पर शिक्षक शशि भूषण कृष्ण, उमेश प्रसाद यादव, पूजा भारती, हरिनंदन कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है