लदनियां. प्रारूप मतदाता सूची जारी होते ही मतदाताओं की समस्या समाधान को लेकर निर्वाचन शाखा पूरी तरह तत्पर हैं. यह जानकारी बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि दावा आपत्ति के त्वरित समाधान को लेकर निर्वाचन शाखा लदनियां में विशेष काउंटर बनाये गए हैं. दावा आपत्ति का त्वरित निष्पादन किया जाता हैं. उन्होंने बताया कि बीएलओ को प्रारूप मतदाता सूची में नाम से वंचित मतदाताओं को वैध प्रमाण लेकर नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया है. फिर भी चाहे तो वैध मतदाता अपना साक्ष्य लेकर सीधे निर्वाचन शाखा में भी अपना दावा आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है