24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुबनी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश: जिले को दी 426 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुल 426 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दिन वह हेलीकॉप्टर से विद्यालय परिसर पहुंचे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच नीतीश कुमार निर्धारित समय से थोड़ी देर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. मौके पर उनके साथ जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, परिवहन मंत्री शीला मंडल, बिहार सरकार की प्रभारी मंत्री लीची सिंह और पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी उपस्थित रहे.

इन योजनाओं का शिलान्यास

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुल 426 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं में पुरानी कमला और जीवछ कमला नदियों के पुनर्जीवीकरण के साथ-साथ इन पर चार वीयर और अन्य जल संरचनाओं के निर्माण कार्य शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 31 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से माता सीता और प्रभु श्रीराम के प्रथम मिलन स्थल फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की परियोजना की भी आधारशिला रखा. इस दिन मुख्यमंत्री ने 178 करोड़ रुपये की लागत से जयनगर के शहीद चौक के समीप रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य तथा 14 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से मधुबनी में एक अंतरराज्यीय बस अड्डे के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया.

निश्चय रथ पर रोड शो

इस मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि ये सभी योजनाएं क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को तो मजबूत करेंगे ही, साथ-साथ स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगी. इसके अलावा रोजगार के अवसर भी सृजित करेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में लोगों से अपील की कि वे विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में प्रशासन और सरकार का सहयोग करें. इससे इनके लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दिन निश्चय रथ पर सवार होकर रोड शो भी किया.

इसे भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब मोबाइल से ही होंगे छुट्टी से लेकर ट्रांसफर तक के काम

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel